डोनाल्ड ट्रंप की 43 साल की बेटी का 3 बच्चों की मां बनने के बाद भी है जलवा, छोटी- सी काली ड्रेस पहन ढाया कहर

 

इवांका ट्रंप किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों  में छाई रहती हैं, तो अब उनका स्टाइलिश अवतार लोगों का ध्यान खींच ले गया। जहां छोटी-सी ड्रेस में वह कातिलाना लगीं।

donald trump daughter ivanka trump looks glamorous in black mini dress at jeff bezos lauren sanchez wedding
(फोटो साभार: इंस्टाग्राम @ivankatrump)
डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप कहीं जाए और सुर्खियों में न आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। वह जहां जाती हैं अपने चार्म से लोगों का दिल जीत लेती हैं, तो अब अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जहां हसीना ने हर फंक्शन में एक से बढ़कर एक स्टाइलिश ड्रेस पहनr, जो उनकी ब्यूटी को एन्हांस कर गई।

43 साल की उम्र में भी इवांका का छोटी-सी ड्रेस में स्टाइल इतना कमाल का लगा कि किसी ओर पर नजर ही नहीं गई। हसीना ने अपने लुक को इतने शानदार ढंग से स्टाइल किया है कि उनके आगे तो कई हीरोइनों का भी ग्लैमर फेल हो जाए। यकीन न हो तो आप खुद ही देख लीजिए कि इवांका ने ऐसा क्या पहना है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @ivankatrump)

ब्लैक ड्रेस में लगीं बेहद हसीन

ब्लैक ड्रेस में लगीं बेहद हसीन

इवांका ने जेफ और लॉरेन की शादी में अपने स्टाइलिश लुक्स से खूब कहर ढाया। कभी वह थाई- हाई स्लिट कट गाउन में ग्लैमर दिखा गईं, तो कभी फूलों वाली मिनी ड्रेस में। वहीं, अब वेडिंग के बाद की पार्टी से ब्लैक मिनी ड्रेस में इवांका का लुक सामने आया। जहां वह बेहद ही हसीन लगीं। परफेक्ट फिगर और अदाओं को देख उम्र का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है।

ब्लैक ब्यूटी बन दिखाई जवां लड़की- सी अदा

ब्लैक ब्यूटी बन दिखाई जवां लड़की- सी अदा

दरअसल, आफ्टर पार्टी के लिए इवांका ने ब्लैक लेस डीटेलिंग वाली ड्रेस को सिलेक्ट किया। जिसे ब्लैक एम्ब्रॉयडरी वर्क से सजाया गया और सेक्विन सितारे लगाए। जिसमें वह ब्लैक ब्यूटी वाला लुक अपनाकर बेहद कातिलाना लगीं और उनका अंदाज 3 बच्चों की मां बनने के बाद भी एकदम जवां लगा।

Previous Post Next Post