ईरान-इजरायल, रूस-यूक्रेन के युद्ध के बीच डिफेंस सेक्टर में तेजी देखने को मिली है। यह नए सेक्टर के रूप में उभरा है। पिछले छह महीनों में कई डिफेंस-थीम आधारित फंड्स ने डबल डिजिट में रिटर्न दिया है।

हम यहाँ आपको Motilal Oswal Nifty India Defence ETF के बारे में बता रहे हैं। जिसने पिछले 6 महीनों में 32.43% का शानदार रिटर्न दिया है। यह ‘Nifty India Defence TRI Index’ के आधार पर रिटर्न देता है। अभी इसका एसेट साइज ₹463 करोड़ है और यह महज एक साल भी पूरा नहीं कर पाया है।

इस ETF की खास बात इसका एक्सपेंस रेशियो 0.41% है, जिससे यह लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए एक किफायती विकल्प बनता है। इसमें सिर्फ 500 रुपये लगा निवेश कर सकते है।

किन-किन शेयर में है निवेश

  1. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics Share) – 18.63%
  2. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL Share) – 18.01%
  3. सोलर इंडस्ट्रीज (Solar Industries Share) – 16.08%
  4. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazgaon Dockyard Share) – 8.75%
  5. भारत डायनामिक्स (bharat dynamics limited share)– 7.61%


इन पांच कंपनियों में कुल फंड का लगभग 70% हिस्सा निवेश है।

Motilal Oswal Nifty India Defence ETF में निवेश करने का तरीका क्या है ?

यदि आप इस डिफेंस म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं, तो किसी भी ब्रोकरेज ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। मौजूदा समय में Coins, Groww इत्यादि हैं। आप इस फंड में लमसम (इकट्ठा) या एसआईपी (किस्तों) में निवेश कर सकते हैं। इसमें 500 रुपये से SIP की शुरूआत की जा सकती है।

ईरान-इजरायल, रूस-यूक्रेन के युद्ध के बीच डिफेंस सेक्टर में तेजी देखने को मिली है। यह नए सेक्टर के रूप में उभरा है। पिछले छह महीनों में कई डिफेंस-थीम आधारित फंड्स ने डबल डिजिट में रिटर्न दिया है।

हम यहाँ आपको Motilal Oswal Nifty India Defence ETF के बारे में बता रहे हैं। जिसने पिछले 6 महीनों में 32.43% का शानदार रिटर्न दिया है। यह ‘Nifty India Defence TRI Index’ के आधार पर रिटर्न देता है। अभी इसका एसेट साइज ₹463 करोड़ है और यह महज एक साल भी पूरा नहीं कर पाया है।

इस ETF की खास बात इसका एक्सपेंस रेशियो 0.41% है, जिससे यह लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए एक किफायती विकल्प बनता है। इसमें सिर्फ 500 रुपये लगा निवेश कर सकते है।

किन-किन शेयर में है निवेश