के असेसमेंट के तरीकों पर चर्चा होगी। साथ ही सीबीएसई के दो बोर्ड के पैटर्न पर भी प्रेजेंटेशन होगा।

शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग में सचिव संजय कुमार का कहना है कि दो जुलाई को होने वाली बैठक में देश के विभिन्न शिक्षा बोर्ड में अपनाए जाने वाले असेसमेंट के तरीकों पर चर्चा होगी, करिकुलम के साथ- साथ असेसमेंट के तरीकों में भी काफी अंतर देखा गया है। उनका कहना है कि हर बोर्ड के छात्रों को कॉमन प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए असेसमेंट के तरीकों में भी समानता जरूरी है। कक्षा 10 और 12 के लिए अलग-अलग बोर्ड वाले राज्यों में देखी गई असमानताओं को देखते केंद्र ने ऐसे सात राज्यों को कॉमन एग्जामिनेशन बोर्ड स्ट्रक्चर अपनाने की सलाह दी है।
एक शैक्षणिक सत्र में दो बार बोर्ड एग्जाम
शिक्षा सचिव संजय कुमार का कहना है कि CBSE ने एक शैक्षणिक सत्र में दो बार बोर्ड एग्जाम की योजना को मंजूरी दे दी है। सीबीएसई में यह योजना दसवीं क्लास में 2026 एग्जाम से लागू हो रही है, जिसके बारे में दूसरे शिक्षा बोर्ड को भी बताया जाएगा। अगर दूसरे शिक्षा बोर्ड भी दो बार बोर्ड एग्जाम की योजना को लागू करना चाहते हैं तो उसके बारे में शिक्षा मंत्रालय की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। सीबीएसई ने जो पैटर्न अपनाया है, उसकी प्रेजेंटेशन भी शिक्षा बोर्ड्स को दी जाएगी। सीबीएसई ने पहली परीक्षा फरवरी के मध्य से शुरू करने का फैसला किया है और मई के महीने में दूसरी परीक्षा होगी।
Tags
Education