jनगर निगम में वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव पारित, विरोध पर विपक्षी पार्षद से माइक छीना, हंगामा
bySarkari job-
itaare Zameen Par Success Party: फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की है। इस कामयाबी पर आमिर खान खूब जश्न मना रहे हैं।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अमृता देवेंद्र फडणवीस, कलाकार को गले लगाते हुए आमिर खान - फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
Follow Us
आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' की कामयाबी को लेकर खुश हैं। हाल ही में उन्होंने इसकी सकसेज पार्टी रखी है। इस पार्टी में आमिर खान के साथ फिल्म के दूसरे कलाकार भी पहुंचे। यहां सभी ने जश्न मनाया। यही नहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी आमिर खान की फिल्म देखी। इस इवेंट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
Trending Videos
Advertisement: 10:13
जश्न के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान उन सभी लोगों को बारी-बारी गले लगा रहे हैं, जिन्होंने फिल्म में दिव्यांग बच्चों का रोल निभाया है। इसके बाद आमिर खान सभी कलाकारों के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। सभी कलाकार एक पोस्टर के सामने खड़े होकर पोज दे रहे हैं। एक दूसरी वीडियो में आमिर खान बैठे हैं। उनके पीछे सभी कलाकार खड़े हैं और पोज दे रहे हैं।
एक प्रोग्राम में मनाया गया जश्न वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यह प्रोग्राम 'सिनेमा एक्सहिबिशनऑफ इंडिया' की तरफ से किया गया है। इस पर लिखा है 'सितारे जमीन पर' की कामयाबी और बॉक्स ऑफिस पर इसकी अच्छी कमाई के लिए जश्न।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने देखी फिल्म महाराष्ट के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज एक स्पेशल स्क्रीनिंग में 'सितारे जमीन पर' देखी। यह स्क्रीनिंग 'दिव्यज फाउंडेशन' की तरफ से रखी गई। स्क्रीनिंग में 15 स्कूलों के स्पेशल छात्रों ने फिल्म देखी। इस फाउंडेशन की संस्थापक मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता देवेंद्र फडणवीस हैं। मुख्यमंत्री के साथ आमिर खान भी रहे।