वो खुद नहीं जाएंगे

80 और 90 के दशक में बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का काफी प्रभाव था। कई फिल्मों में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगता था। उस वक्त बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का ऐसा जोर था कि सभी फिल्म स्टार्स को उनकी पार्टियों के इन्विटेशन स्वीकार करने पड़ते थे, पार्टियों में जाना पड़ता था। पर आमिर को जब इन्विटेशन मिला, तो ठुकरा दिया। तब आमिर फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से स्टार बने थे और तरफ उनकी चर्चा थी।
आमिर खान ने बताया अंडरवर्ल्ड की पार्टी का वाकया
आमिर खान ने 'द लल्लनटॉप' को दिए इंटरव्यू में बताया, 'मैंने दुबई में उनकी पार्टी में शामिल होने के निमंत्रण को ठुकरा दिया था। अंडरवर्ल्ड के कुछ लोग मुझे पार्टी में आमंत्रित करने के लिए मेरे पास आए थे। मैं नाम नहीं लेता, यहां तक कि अपनी इंडस्ट्री के लोगों का भी नहीं। यह मेरा स्वभाव है।''उन्होंने पैसे दिए पर मैंने इनकार कर दिया'
आमिर ने आगे बताया, 'उन्होंने बहुत कोशिश की। उन्होंने मुझे पैसे दिए और मेरी पसंद का कोई भी काम करवाने की पेशकश की। मैंने फिर भी जाने से इनकार कर दिया। उन्होंने तुरंत अपना लहजा बदला और कहा कि मुझे अब आना होगा क्योंकि मेरे आने का ऐलान पहले ही किया जा चुका है और यह उनकी प्रतिष्ठा का मामला था।''आप मुझे पीट सकते हैं, मेरे सिर पर मार सकते हैं...'
आमिर फिर बोले, 'वह हमारी आखिरी मुलाकात थी। मैंने कहा कि आप एक महीने से मिल रहे हैं और मैं आपको शुरू से ही बता रहा था कि मैं नहीं आऊंगा। आप बहुत पावरफुल हैं, इसलिए आप मुझे पीट सकते हैं, मेरे सिर पर मार सकते हैं। मेरे हाथ-पैर बांध सकते हैं और मुझे जबरदस्ती जहां चाहें ले जा सकते हैं, लेकिन मैं खुद नहीं आऊंगा।' इसलिए उन्होंने उसके बाद मुझसे संपर्क करना बंद कर दिया।'बच्चों की सेफ्टी के लिए डर गए थे आमिर खान
आमिर ने बताया कि वह उस वक्त बहुत डर गए थे। उन्हें बच्चों की सेफ्टी की चिंता थी। उस समय मेरे दो छोटे बच्चे थे। मेरे माता-पिता बहुत चिंतित थे। उन्होंने कहा कि तुम क्या कर रहे हो? वो बहुत खतरनाक हैं। इसलिए मैंने उनसे तब केवल एक ही बात कही थी कि मैं अपनी जिंदगी वैसे जीना चाहता हूं, जैसे मैं चाहता हूं। मैं वहां नहीं जाना चाहता।'
Tags
Entertainment